ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत

SHARE:

कैमुर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पंडित दीनदयाल गया रेलखंड पर दुर्गावती रेलवे स्टेशदन के पूरब तरफ अप लाइन में ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया की यह घटना आज शाम तकरीबन 5 बज कर 30 मिनट की है.

बताई जाती है. घटना के बाद मौके पर आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पायी है. वही घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर के द्वारा जीआरपी मोहनिया को दी गयी है. महिला गुलाबी रंग की साड़ी पहने हुई है. खबर लिखे जाने तक महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था ।