डकैतों ने गृह स्वामी के साथ की मारपीट
15 से 20 की संख्या में आए थे डकैत
किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मस्तलिया गांव में 15-20 की संख्या में आये अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है ।अपराधी नगदी, सोने चांदी के जेवरातों को लेकर फरार हो गए।जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने अन्य थाना को सूचित कर दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंच गए एव भागते हुए एक संदिग्ध को अपने गिरफ्त में लिया है।जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य पांच लोगों को तीन मोटरसाइकिल सहित अपने गिरफ्त में लेकर सघन पूछताछ में लगी है।आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में ये सभी शामिल थे।जिसका पता प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही लग पायेगा।
मिली जानकारियों के अनुसार बुधवार रात लगभग 11.45 की घटना बताई जाती है ,जब मस्तलिया गॉंव के व्यापारी परमेश्वर प्र.साह के घर पर 15-20 की संख्या में अपराधियों ने हमला कर दिया ।और दरवाजा तोड़कर घर के अन्दर घुस गये ।इस दौरान कुछ अपराधी मकान के छत पर भी चढ़कर आसपास की निगरानी में लग गये ।घर के अंदर घुसे अपराधियों ने जमकर लूटपाट और घर मालिक तथा संबंधियों के साथ मारपीट शुरु कर दिया ।इस क्रम में गृहस्वामी परमेश्वर प्रसाद ,बेटा शिवराज ,दीपक कुमार सहित गृहस्वामी को मारपीट कर जख्मी कर दिया ।जिसे पुलिस ने इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन भेजा है ,जहाँ पॉंच लोगों का उपचार किया जा रहा है ।
प्रत्यक्षदर्शी अशोक कुमार एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने घटनास्थल पर बतलाया है कि घर में बच्ची की शादी के लिए परमेश्वर साह के द्वारा रखा 1.90 हजार ,दीपक साह के पास से 1.50 हजार एवं शिवराज से 60 हजार की नगदी लूट ली गई ।वहीं घर की औरतों के शरीर में पहना सोने एवं चॉंदी के जेवरात भी अपराधियों ने छीन लिये ।जिसका वजन बताने में फिलहाल परिवार के सदस्यों ने असमर्थता जताया है ।जबकि पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलते हीं अपराधी इधर उधर से भाग निकले ।कहा गया है कि कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को घटना की सूचना 11.57 पर दी गई और थाना से काफी दूरी पर मस्तलिया पहुंचने में थानाध्यक्ष ने बिजली की तेजी दिखाई और बगल के थाना को भी सूचना दी ।
जिससे बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ,किशनगंज सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ,अंचल पुलिस निरीक्षक किशनगंज एस के यादव ,अंचल पुलिस निरीक्षक अमर प्रसाद ,धनपूरा टी ओ पी प्रभारी वीरप्रकाश अपने दलबदल के साथ घटनास्थल पर पहुंचने में भी देर नहीं किये ।जिनके प्रयास से अब तक छः संदिग्ध लोग पुलिस गिरफ्त में आये ।गौरतलब है कि ग्रामीण के मुताबिक गृह स्वामी बंधक के कारोबारी बतलाये गये हैं ।जबकि इनके पुत्र दीपक सी एस पी संचालक हैं और भाई शिवराज के साथ मिलकर अनाज खरीद बिक्री का करोबार भी करते हैं । वही डकैती की सूचना के बाद एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है और जल्दी पूरे मामले में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है।घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वे खतरे से बाहर हैं ।
Post Views: 122