किशनगंज /प्रतिनिधि
पंचायत आम निर्वाचन-2021 के सफल संचालन हेतु रचना भवन,डीआरडीए में छठा चरण दिघलबैंक प्रखंड में मतदान के निमित सेक्टर पदाधिकारी को चुनाव प्रशिक्षण दिया गया। मुख्यत: सभी 32 नियुक्त सेक्टर पदाधिकारी को विस्तृत प्रशिक्षण पूर्व में ही दिया जा चुका था।
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वयं सभी सेक्टर पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया और कई बिंदुओं पर उनसे पूछताछ कर उनकी प्रशिक्षण की जांच की गई। डीएम ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी से मॉक पोल,बायोमेट्रिक सत्यापन,आवश्यक वोटर सत्यापन दस्तावेज,ईवीएम कमिसनिंग,वल्नरेबल बूथ विजिट के संबंध में जानकारी का परीक्षण किया।प्रायः सभी पदाधिकारी ने संतोषजनक जवाब दिया।
News Lemonchoose वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर अपने दुकान ,प्रतिष्ठान,संस्थान या अन्य व्यवसायिक कार्यों का विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283
50 अंक की वस्तुनिष्ठ परीक्षा का भी आयोजन किया गया था। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण,सफल और भयमुक्त मतदान संचालन में सभी अपने दायित्वों का निर्वहन शत प्रतिशत ऊर्जा के साथ करें।सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि उनके पास संबंधित बूथ के बीएलओ से संपर्क स्थापित हो। मतदान के दिन प्रातः 5 बजे सभी अपने क्षेत्र में उपस्थित हो जाय।
उल्लेखनीय है कि दिघलबैंक प्रखण्ड में 16 पंचायत है और प्रति दो पंचायत पर एक जोन और सुपर जोन का गठन कर जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।इसी प्रकार एक पंचायत को दो सेक्टर में बांटकर मतदान केंद्र आवंटित कर दो सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल और वाहन टैग कर दिए गए है।सभी पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर पदाधिकारियों को ईवीएम के सी यू और बी यू को जोड़ना, मॉकपोल की प्रक्रिया तथा उसके परिणाम को दिखाकर, मत डालना, क्लीयर करना, उसमें पेपर सील, स्पेशल टैग एवं स्ट्रीप सील से सील करना व मतदान प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केंद्र से संबंधित कोई भी समस्या हो तो तुरंत अपने निर्वाची पदाधिकारी के संज्ञान में लाकर ठीक करवाएं तथा 1 नवंबर का सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।मतदाताओं को मतप्रयोग करने हेतु बूथ पर पहुंचने की सुविधा सुनिश्चित करवाए।
प्रशिक्षण सत्र में एसएसबी 19 एवम 12 के समादेष्टा भी उपस्थित रहे।उन्होंने मतदान तिथि से 48 घंटे पूर्व सीमावर्ती क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन,बॉर्डर सीलिंग,पेट्रोलिंग को सुनिश्चित करवाने की बात कही।
प्रशिक्षित सभी मास्टर ट्रेनरों के द्वारा अलग-अलग टेबुलों पर रखे गये ईवीएम एवं मतपेटी का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएम के अतिरिक्त, एसएसबी 12/19 समादेष्टा , डीडीसी, नोडल पदाधिकारी ,प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा पदाधिकारियों को उनके दायित्व के बारे में बताया गया और हैंडबुक व पहचान पत्र उपलब्ध करवाया गया।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार के द्वारा दी गई।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों का एक साथ शुभारंभ किया … Read more
- फारबिसगंज में छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देशफारबिसगंज/बिपुल विश्वास लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा , ईओ रंधीर लाल,मुख्य … Read more
- खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू,कल उदयीमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्यअररिया /बिपुल विश्वास छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर और छठी मइया … Read more
- कोचाधामन में राजद को झटका,पूरी प्रखंड कमेटी ने एक साथ दिया इस्तीफा कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र में राजद को बड़ा झटका लगा है ।तेजस्वी यादव के दौरे के तुरंत बाद राजद प्रखंड कमेटी कोचाधामन के सभी सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे … Read more
- प्रकृति के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन,खरना की तैयारियों में जुटी छठ व्रती,बाजार में जबरदस्त रौनकसंवाददाता :रणविजय आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है और आज से खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखना शुरू करेंगी. कल संध्या अर्घ है और आज छठ … Read more
- किशनगंज:अवैध खनन को लेकर दर्ज करवाई गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के ओदरा पुल के पास शनिवार को अवैध खनन की सूचना पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार व खनिज विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे।हालांकि अवैध खनन करने वाले मौके से … Read more
- एसजीएफआई प्रमंडलीय शतरंज हेतु जिले के 14 खिलाड़ी चयनितपूर्णियां में प्रमंडल स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्गों से जिले के कुल 14 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता में प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करने … Read more
- किशनगंज जिले की 284 छठ घाटों सहित चिन्हित स्थलों में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की हुई तैनातीपर्व को लेकर चचरी पुल पर आवागमन रहेगा बंद नगर में 51 स्थानों में मजिस्ट्रेट तैनात किशनगंज/प्रतिनिधि प्रकृति के महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर सहित जिले के 284 छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के … Read more
- किशनगंज:शराब पीने व शराब के साथ 13 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात्रि व रविवार को विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से अभियान … Read more
- छठ घाटों में व्यवस्था का अधिकारियों ने लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी क्षेत्र के छठ घाटों का मुआयना कर रही है।इसी कड़ी में रविवार को एसडीएम अनिकेत कुमार व एसडीपीओ टू … Read more
- चचरी पुल के सहारे आवागमन को मजबूर ग्रामीण, पुल निर्माण की मांगसुहिया-रेतुआ नदी पर वर्षों से अधूरी पुल की आस — सात दशक बाद भी चचरी पुल से गुजरते हैं हजारों लोग। टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह आजादी के सात दशक बाद भी किशनगंज जिले … Read more
- ठाकुरगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजितठाकुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार, दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक … Read more
- किशनगंज में तेजस्वी यादव बोले..अमित शाह की गीदड़ भभकी से नहीं डरता तेजस्वी,एक बिहारी सब पर है भारीलालू प्रसाद ने लाल कृष्ण आडवाणी को किया था गिरफ्तार :तेजस्वी मुजाहिद आलम के समर्थन में तेजस्वी ने मांगा वोट किशनगंज /राजेश दुबे लाल कृष्ण आडवाणी को हमारे पिता लालू प्रसाद यादव ने गिरफ्तार … Read more
- बिहार भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में “मन की बात” कार्यक्रम का हुआ आयोजन,प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित तमाम बड़े नेता रहे मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण कार्यक्रम रविवार को पटना के कैलाशपति मिश्र मण्डल के अंतर्गत बूथ नं 393 स्थित भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में आयोजित किया गया ।जहा … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी को सीमांचल में झटका,कई नेताओं ने थामा राजद का दामनपटना:असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को सीमांचल में बड़ा झटका लगा है।मालूम हो कि AIMIM के विधानसभा टिकट के ठाकुरगंज से दावेदार मुफ्ती अतहर जावेद, कोचाधामन से दावेदार सह AIMIM प्रखंड अध्यक्ष मुखिया जफर असलम, … Read more
- टेढ़ागाछ में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी तेज, अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष ने किया घाटों का निरीक्षणटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शनिवार को अंचल अधिकारी शशि कुमार एवं टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार … Read more
- नहाए खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू,भक्ति गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय, छठ व्रतियों ने लगाई आस्था की डुबकीलोक आस्था का महापर्व छठ नहाए खाय के साथ आज से शुरू हो गया है । छठ पूजा को लेकर किशनगंज जिले में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।मालूम हो कि आज छठ व्रतियों ने … Read more
- छठ महापर्व को लेकर उत्साह का माहौल, नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व ,कल से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रतसंवाददाता:रणविजय छठ महापर्व की तैयारियां अपने चरम पर है आज छठ महापर्व का प्रथम दिन है और आज अहले सुबह छठ व्रती नदियों में जाकर सबसे पहले स्नान किया फिर भगवान सूर्यदेव को जल … Read more
- बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव पर जुमलेबाजी करने का लगाया आरोप,महागठबंधन को बताया कौरवों की सेनाबिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने राजद नेता लालू यादव के ऊपर तीखा हमला किया है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव को जुमला बाज बताते हुए कहा कि लालू यादव जुमेलबाजी कर … Read more
- किशनगंज:शराब पीने व शराब के साथ 26 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात्रि विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा … Read more
- “ये सबको दुनिया में डराते हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं”,मैं पप्पू यादव हूंकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है।इसी क्रम में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के कटहलबाड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार प्रो … Read more
- एसएसबी एवं राहत संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से भातगॉंव में मानव तस्करी एवं बाल विवाह पर चलाया गया जागरूकता अभियानगलगलिया/दिलशाद एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडंगा एवं गैर सरकार संस्था राहत , किशनगंज के द्वारा संयुक्त रूप से भातगॉंव में मानव तस्करी एवं बाल विवाह से संबंधित विषय पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। … Read more





























