नवादा : जिले में 28 अक्टूबर को चलेगा टीकाकरण अभियान ,तैयारी पूरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

श्री यशपाल मीणा जिला अधिकारी नवादा के आदेश के आलोक में जिला कोविड के संक्रमण से मुक्त करने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रतिदिन 10,000 से अधिक व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। इस माह के अंत तक इसे 75% तक बढ़ाने का लक्ष्य जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित किया गया है ।


आज जिला अधिकारी अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए विभिन्न विभागों के साथ एक बैठक आयोजित की गई ।उन्होंने कहा कि इसमें सभी विभागों का सहयोग करना होगा। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य आईसीडीएस, जीविका, कल्याण, कोऑपरेटिव, आपूर्ति आदि विभागों को -दस दस हजार टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
28 अक्टूबर 2021 को टीकाकरण महा अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जो व्यक्ति अब तक टीका नहीं लिए हैं ,उन्हें खोज खोज कर टीका दिया जाएगा। टीकाकरण केंद्र अलावे डोर टू डोर भी वैक्सीनेशन के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है।इसके लिए व्यापक कार्ययोजना विभिन्न विभागों के द्वारा बनाई गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा : जिले में 28 अक्टूबर को चलेगा टीकाकरण अभियान ,तैयारी पूरी