नवादा :पकरीबरावां प्रखंड में शांतिपूर्वक मतदान कराने में क्यूआरटी का रहा सराहनीय योगदान

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिले में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच पंचायत चुनाव संपन्न हो गया ।मालूम हो पकरीबरावां में पांचवें चरण के मतदान के दौरान हिंसा की एक भी घटना ना होने के पीछे क्विक रिस्पांस टीम का जबरदस्त योगदान रहा है । प्रखंड में कहीं से भी किसी तरह कि आपराधिक घटना की सूचना नहीं मिली है।

क्विक रिस्पांस टीम के जवान लोगों की जांच करने में काफी सक्रिय रहे ।सड़कों पर चल रहे वाहनों की काफी गहनता से जांच पड़ताल करते रहे। इससे अपराधियों में दहशत का माहौल भर गया और सभी अपने अपने घोंसला में छुपे रहे । क्विक रिस्पांस टीम द्वारा किए गए कार्यों की ग्रामीण सराहना कर रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई