किशनगंज :बहादुरगंज में बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे युवक को मारा धक्का, दो लोग जख्मी

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के कॉलेज चौक के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दिया जिससे दो लोग घायल हो गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज चौक के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सड़क पार कर रहे एक युवक को ठोकर मार दी।जिससे कि मोटरसाइकिल चालक एवम सड़क पार कर रहा युवक दोनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।

वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल मरीजों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज लाये।जहां दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज करने के पश्चात उन्हें बेहतर इलाज हेतु किशनगंज एमजीएम रेफर कर दिया गया है।वहीं घटना की सूचना पर बहादुरगंज थाने की गस्ती दल मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।

थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल चालक की पहचान कृष कुमार पिता संजय कुमार बहादुरगंज निवासी के रूप में हुई है, वहीं अन्य एक घायल की पहचान सहरूल आलम पिता स्व बसिरुद्दीन पलासमनी निवासी के रूप में हुई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई