Search
Close this search box.

जम्मू कश्मीर की शांति में जो भी खलल डालना चाहेगा, उससे हम सख्ती से निपटेंगे -गृहमंत्री अमित शाह 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क 

जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजभवन में यूथ क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में अगर परिवर्तन करना है, कोई भी चीज बदलनी है तो परिवर्तन का वाहक केवल और केवल युवा हो सकता है।उन्होंने कहा कोई भी परिवर्तन युवाओं की सहभागिता के बगैर संभव ही नहीं है।आज जम्मू कश्मीर में युवा विकास, रोजगार और पढ़ाई की बात कर रहा है।श्री शाह ने कहा ये बहुत बड़ा बदलाव है। अब कोई कितनी भी ताकत लगा ले, इस बदलाव की बयार को कोई अब रोक नहीं सकता। 2014 से पहले देश में करीब 20,000 गांव ऐसे थे, जहां बिजली का खंबा तक नहीं लगा था।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ये लक्ष्य रखा कि हम 2022 से पहले देश के हर घर में बिजली पहुंचाएंगे। आज देश के हर घर में बिजली पहुंच रही है।






श्री शाह ने कहा हर युवा के लिए देश में अपार संभावनाएं हैं। स्टार्टअप के ढेर सारे प्रोग्राम मोदी जी ने शुरू किए हैं।मोदी जी ने कई ऐसे प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं जिससे हमारे छोटे से छोटे गांव का, जम्मू-कश्मीर के गांव का हमारा युवा गांव में रहकर दुनिया के प्लेटफॉर्म पर सीना तान के खड़ा हो जाए। उन्होंने कहा पहले की सरकारों ने 70 साल में जम्मू कश्मीर को क्या दिया? 87 विधायक, 6 सांसद और 3 परिवार।लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने पंचायत चुनावों में करीब 30,000 चुने हुए प्रतिनिधि देने का काम किया है। जो आज लोगों की सेवा कर रहे हैं। श्री शाह ने कहा आजादी के बाद भारत सरकार ने प्रति व्यक्ति के हिसाब से जम्मू कश्मीर को सबसे ज्यादा मदद की है, लेकिन यहां की गरीबी, बेरोजगारी नहीं गई, इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास नहीं हुआ।अब यहां से गरीबी जा रही है, लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा मैं विश्वास दिलाता हूं कि जम्मू कश्मीर की शांति में जो भी खलल डालना चाहेगा, उससे हम सख्ती से निपटेंगे।यहां विकास की जो यात्रा शुरु हुई है, इसमें कोई भी रोढ़ा नहीं अटका पाएगा।वहीं उन्होने 370 की समाप्ति के बाद आतंकी घटनाओं में कमी आने की बात कही साथ ही कहा कि कश्मीर को भारत सरकार से मदद आती है, आनी भी चाहिए, बहुत सहा है कश्मीर ने। परन्तु एक दिन ऐसा ज़रूर आएगा जब कश्मीर भारत के विकास के लिए योगदान करेगा। लेने वाला नहीं, भारत को देना वाला प्रदेश बनेगा ।

श्री शाह ने कहा कश्मीर में युवाओं को मौका मिले इसलिए अच्छा डिलिमिटेशन भी होगा, डिलिमिटेशन के बाद चुनाव भी होगा और फिर से स्टेटहुड का स्टेटस भी वापिस मिलेगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






जम्मू कश्मीर की शांति में जो भी खलल डालना चाहेगा, उससे हम सख्ती से निपटेंगे -गृहमंत्री अमित शाह 

× How can I help you?