किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज एवं नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश की वजह से महानंदा, कंनकई , मैची, डोंक सहित तमाम नदियां उफान पर हैं ।
जिले के दिघलबैंक, पोठिया, बहादुरगंज, कोचाधामन, टेढ़ागाछ,ठाकुरगंज प्रखंड में बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है । लगातार बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस गया है ।
जिससे ग्रामीण माल मवेशी लेकर घर छोड़कर ऊंचे स्थानों में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं।नदियों में आए उफान से फसलों की भारी बर्बादी हुई है।पोठिया में स्थित एक मुर्गी फार्म में महानंदा नदी का पानी घुस जाने से सैकड़ों मुर्गियां मर गई ।वहीं विशनपुर के केवरत टोला सहित अन्य निचले इलाकों में नदी का पानी घुस जाने से लोग परेशान है ।
दिघलबैंक प्रखंड के सिंघिमारी, धनतोला ,लोहा गारा सहित कई स्थानों पर लोगो के घरों में पानी घुस गया है।बता दे कि बीते 30 घंटो से लगातार बारिश हो रही है ।स्थानीय लोगो के मुताबिक कार्तिक महीने में ऐसी बारिश उन्होंने कभी नहीं देखी है ।