CrimeNews : नक्सलबाड़ी में अवैध संबंध के शक में पत्नी ने पति और एक महिला को पेट्रोल छिड़क जलाया,इलाज के दौरान दोनों की हुईं मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मृतक के परिजन आरोपी महिला को सख्त सजा देने की कर रहे हैं मांग

12 अक्टूबर को महिला ने पेट्रोल छिड़क कर लगाया था आग

आरोपी महिला को पुलिस गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी के किरण चन्द्र चाय बागान में एक पत्नी ने अपने पति सुदीप्त दास और एक सुजाता चिक बाराई नामक महिला को जलाकर मारने वाली आरोपी पत्नी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग में चाय बागान के निवासियों व मृतक के परिवार वालों ने आवाज बुलंद की है। मालूम हो कि नक्सलबाड़ी के किरणचंद्र चाय बागान इलाके में बीते 12 अक्टूबर को  शक पर पत्नी ने अपने पति सुदीप्त दास और सुजाता चिकबराई नामक की महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। लेकिन स्थनीय लोगो द्वारा उन दोनों को बचा लिया गया । परंतु वे दोनों गंभीर रूप घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया और बाद में फिर वहां से सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भेज दिया गया।






जहां इलाज के दौरान उन दोनों की मौत हो गई है। नक्सलबाड़ी पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों द्वारा थाने में की गई लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी महिला रूपा दास को पहले ही गिरफ्तार किया था, और 13 अक्टूबर को नक्सलबाडी पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 307/326/336 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया था , जहां कोर्ट ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया था।

वहीं मृतक महिला के परिवारों में शोक व आरोपी महिला के खिलाफ रोष व्याप्त है। मृतक महिला के परिजनों ने सोमवार को प्रशासन से आरोपी महिला को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर आवाज बुलंद की है। वहीं इस घटना को लेकर मृतक महिला के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए दार्जिलिंग जिला कानूनी सहायता मंच आगे आया है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूपा दास के पति का चाय बागान में काम करने वाली सुजाता चिकब्राई नामक महिला से अवैध सम्बंध था। इसलिए रूपा दास ने किरणचंद चाय बागान में सुजाता चिकबराई के ऊपर पेट्रोल डाला और बाद में अपने पति सुदीप्त दास के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर हत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा उन दोनों को बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया । बाद में इलाज के दौरान उन दोनो की मौत हो गयी।घटना के बाद लोगो में आक्रोश व्याप्त है और आरोपी महिला के खिलाफ सभी सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






CrimeNews : नक्सलबाड़ी में अवैध संबंध के शक में पत्नी ने पति और एक महिला को पेट्रोल छिड़क जलाया,इलाज के दौरान दोनों की हुईं मौत