बिहार : डगरूआ पुलिस ने स्मैक के साथ अररिया के रहने वाले तीन युवकों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया :बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से ही बड़ी संख्या में युवाओं को सूखे नशे की लत लग रही है ।स्मैक की लत ने युवाओं को अपराधी भी बना दिया है ।स्मैक की वजह से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है ।ताज़ा मामला पूर्णिया जिले के डगरूआ का है जहां डगरूआ थाना पुलिस ने 4.60 ग्राम स्मैक के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी युवकों की पहचान बदियाल कुमार पिता -सूर्यान मलिक, दीपू कुमार मलिक, पिता नारायण मलिक एवं विजय कुमार पिता शिवानंद मलिक तीनो साकिन- अररिया बस स्टैंड वार्ड नंबर 16 थाना -अररिया सदर जिला- अररिया के रहने वाले है।मालूम हो कि पुलिस ने तीनों युवकों को  बरसोनी टोल प्लाजा के पास पु0अ0 नि0  कृष्णनंदन  कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान  एक एवेंजर  मोटर सायकिल रजि0 न0-बीआर 38 जी 5100 को जांच के लिए रोका ।

जिसके बाद युवकों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 4.6 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है ।पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अग्रतर कारवाई की जा रही है ।बिहार के सीमावर्ती इलाकों में जिस तरह से सूखे नशे का प्रचलन बढ़ रहा है अगर इस पर समय रहते अंकुश नहीं लगाया जाता तो युवा पीढ़ी पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार : डगरूआ पुलिस ने स्मैक के साथ अररिया के रहने वाले तीन युवकों को किया गिरफ्तार