जिले में 64 प्रतिशत आबादी को प्रथम डोज का टीकाकरण किया टीकाकरण किया जा चूका है
- बिल्कुल सुरक्षित है कोविड-19 टीका, संक्रमण से सुरक्षा को जरूर लगवाएं सभी लोग
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण को सोमवार को चलाया गया महाभियान सफल रहा जिसमे शाम 05 बजे तक 12 हजार से अत्यधिक लोगो ने टीकाकरण करवाया |सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान में लोगों द्वारा टीकाकरण के प्रति रुचि दिखाई गई। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित है। अब लोगों को लग रहा कोविड-19 टीका बिल्कुल सुरक्षित है और यह लोगों की प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होता है। इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगाना जरूरी है। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने महाअभियान में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने के लिये आम जिलावासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण माह दिसम्बर तक संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है।
247 टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया जागरूकता की कमी सहित अन्य कई वजहों से जिन इलाकों में टीकाकरण को लेकर लोगों में दिलचस्पी का अभाव है। लिहाजा इन्ही इलाकों में टीकाकरण को गति देने के लिये जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अगुआई में विशेष पहल को लेकर रणनीति तैयार की गयी थी । जिले के 247 चिह्नित इलाकों में शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए जिलाधिकारी की अगुआई में इन इलाकों में विशेष अभियान का संचालन किया गया । ज़िले से कोरोना संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवन, स्कूल एवं महाविद्यालयों समेत कुल 247 टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन गया । जिले में लक्षित आबादी की लगभग 65 प्रतिशत आबादी को प्रथम डोज का टीकाकरण किया का चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अबतक लगभग 8.79(खबर लिखे जाने तक ) लाख डोज से ज्यादा दिए जा चुके हैं। 7.13 लाख से अधिक लोगों को प्रथम तथा 1.65 हजार से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाया जा चुका है।
कोविड टीकाकरण महा-अभियान की सफलता के लिए डीएम ने आभार प्रकट किया।
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिला वासियों से शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए चलाये गये कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि आगामी पर्व त्यौहार एवं पंचायत निर्वाचन 2021 को देखते हुए राज्य भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों का सेकंड डोज का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है साथ ही जिले में लोगों को महामारी से सुरक्षा प्रदान करने हेतु ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के साथ टेस्टिंग किया जा रहा है जिससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा।। साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों का भी कोविड जाँच सुनिश्चित किया जा रहा है ।समाज को कोरोना के तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। एक अधूरा दो से टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफलता का महत्व बताया और इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे तो उनके बीच काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया | उन्होंने बताया कि आगामी , 28 अक्टूबर व 07 नवंबर को भी राज्यव्यापी विशेष टीकाकरण अभियान संचालित किया जाना है। आम लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें टीकाकरण के लिये जागरूक व प्रेरित करेंगे। इस दौरान ऑन स्पॉट टीकाकरण को लेकर सभी जरूरी इंतजाम होंगे। ताकि लाभुकों का टीकाकरण भी किया जा सके। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ धर्मगुरु व क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों को आमंत्रित किया गया है।