सकरी नदी में डूबने से युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले के बारिशलीगंज थाना क्षेत्र के मंदसौर पंचायत के सुल्तानपुर ग्रामीण देवनंदन मांझी के 38 वर्षीय पुत्र लालजीत मांझी की मौत सकरी नदी में डूबने से हो गई ।घटना शनिवार की शाम को हुई है। बताया गया गया कि युवक शनिवार की शाम शौच के लिए गांव के बगल से गुजरी सकरी नदी की ओर गया था देर शाम तक युवक घर नहीं लौटा परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई ।लेकिन रात हो जाने के कारण कहीं अता-पता नहीं चला रविवार की सुबह शौच के लिए नदी की ओर गए गांव के लोगों ने नदी में जमा पानी में एक युवक का शव देखा।

सूचना गांव में फैलते ही युवक के परिजन पहुंचे और शव की पहचान की सूचना स्थानीय थाना को दी गई वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। पीड़िता के पिता ने बताया कि पवित्र साउथ के लिए नदी की ओर गया था जहां डूबने से मौत हो गई। बता दें कि सकरी नदी में मिल्की गांव से लेकर दरियापुर तक काफी बालू का उठाव होता है जिस कारण नदी में तालाब नुमा गड्ढा बन गया है ।सूखे के दिन में तो गड्ढा दिखाई पड़ता है परंतु नदी में पानी रहने की स्थिति में खतरा बढ़ जाता है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सकरी नदी में डूबने से युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम