नवादा :सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत,पति समेत अन्य घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मायके से विदा होकर पति संग जा रही थी ससुराल रास्ते में हो गई मौत का शिकार

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

मायके से है हंसी खुशी के माहौल में महिला पति संग ससुराल के लिए विदा हुई थी। लेकिन ससुराल का चौखट मांगने के पूर्व ही दुर्घटना का शिकार हो गई। वह लाश बन चुकी थी पति समेत साथ रहे तीन चार रिश्तेदार जख्मी हो गए घटना रविवार की देर शाम बारिसलीगंज बारगी बरडिया nh-83 पर माया दीघा मोड़ के समीप हुई। कादिर गंज यूपी के पूरा गांव निवासी सूरज बांधी की 20 वर्षीय पत्नी आरती देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि पति सूरज एवं उसके मामा ससुर वारिस अलीगंज थाना क्षेत्र के अवतार पुर निवासी धर्मेंद्र मांझी समेत एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए हैं।






सूरज मांझी टेंपो से अपने ससुराल काशीचक थाना इलाके के कोजमा गांव से पत्नी को विदा कराकर लौट रहे थे। कई परिजन भी साथ थे। माया भीगा मोड़ के करीब टेंपो अचानक सड़क किनारे धान के खेत में पलट गई जिसमें आरती टेंपो के नीचे दब गई जबकि अन्य लोगों को काफी चोट आई आसपास के लोगों ने टेंपो के नीचे जमीन में ना को निकाल और वारिसलीगंज पीएचसी लेकर पहुंचे।

जहां देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया सूचना बाद मृतका के मायके एवं ससुराल के परिजन अस्पताल पहुंचे ।पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है अन्य घायलों का इलाज पीएचसी वारसलीगंज में हुआ महिला की मौत से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत,पति समेत अन्य घायल