किशनगंज : मुशहरा पंचायत में नदी कटाव से 10 घर रेतुआ नदी में हुए विलीन,ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झुनकी मुशहरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में हाथीलद्दा गाँव में रेतुआ नदी के भीषण कटाव के कारण 10 घर नदी में कटकर विलीन हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत वर्ष भी हाथीलद्दा गाँव में भीषण कटाव हुई थी।जिसमें 8 परिवारों का घर नदी में कटकर विलीन हो गया था।गौरतलब है कि विस्थापित परिवारों को स्थानीय प्रशासन द्वारा विस्थापित कटाव पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरण किया था,लेकिन उन विस्थापित परिवारों को आजतक मुआवजा नहीं मिला।






ग्रामीणों ने नदी के कटाव को देखते हुए टेढ़ागाछ सीओ को आवेदन देकर बार बार गाँव को कटाव से बचने की गुहार लगाई,लेकिन यहाँ अबतक कटाव रोधी कार्य नहीं हुआ।इस वर्ष भी प्रशासन की शिथिलता के कारण 10 परिवारों का घर नदी में कटकर विलीन हो गया।ज्ञात हो कि झुनकी मुशहरा पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने हाथीलद्दा गाँव में हो रही भीषण कटाव से पीड़ित परिवारों को मदद करने की गुहार स्थानीय प्रशासन से किया है।






स्थानीय ग्रामीणों व कटाव पीड़ितों ने बताया वे नदी के कटाव से परेशान हैं।हर वर्ष बरसात में रेतुआ नदी में बाढ़ आने के साथ ही गाँव के साथ साथ आसपास के उपजाऊ जमीन भी कटकर नदी में विलीन हो रही है,लेकिन सरकारी स्तर से बचाव के लिए कोई कारगर पहल नहीं हो रही है और हम बर्बाद हो रहें हैं।कटाव पीड़ित परिवारों ने बताया अंचल से कर्मचारी साहब आये थे।वे भी कटाव का जाँच करके गये हैं।

वहीं राजस्व कर्मचारी कृष्ण मोहन राय ने बताया हाथीलद्दा में रेतुआ नदी का कटाव जारी है।इस वर्ष अबतक 10 घर नदी में कटकर विलीन हो गया है।10 परिवारों का घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है।जिसमें झड़ी लाल मंडल,पशुपति मंडल,महेंद्र मंडल,राजकुमार मंडल,असरफी मंडल,संजुन मंडल अशोक कुमार मंडल,विजय कुमार मंडल,मंगलू मंडल व सिकंदर कुमार मंडल शामिल हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :



किशनगंज : मुशहरा पंचायत में नदी कटाव से 10 घर रेतुआ नदी में हुए विलीन,ग्रामीण परेशान

error: Content is protected !!