Search
Close this search box.

किशनगंज :पूर्व जिला परिषद सदस्य ने हवाकोल कटाव क्षेत्र का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित रेतुआ नदी से हो रहे तेज कटाव की वजह से मध्य विद्यालय हवाकोल पूरी तरह से कटाव के जद में आ चुका है। रेतुआ नदी और मध्य विद्यालय हवाकोल के बीच की दूरी लगभग चार मीटर हीं बचा है। जिससे हवाकोल पंचायत के ग्रामीण व छात्र-छात्रा विद्यालय को लेकर चिंतित हैं। इस विपदा की घड़ी में जायजा लेने पहुंचे पूर्व जिला परिषद खोशी देवी ने कटाव स्थल का मुआयना कर जल निस्सरण विभाग के अधिकारियों से कटाव रोधी कार्य करने की मांग की है।






कारण इसके पूर्व आपदा विभाग व जल निस्सरण विभाग के तरफ से जो भी कार्य किया गया था वह पूरी तरह से रेतुआ नदी के गर्भ में समा चुका है। बताते चलें की मध्य विद्यालय हवाकोल, आंगनबाड़ी केंद्र, नल-जल योजना की पानी टंकी तथा लहलहाती धान की फसल सब कुछ नदी में विलीन होने के कागार पर हैं। हवाकोल पंचायत के समाजसेवी श्री कृष्ण प्रसाद मंडल, कमल कुमार मंडल, मनोज मंडल, अनिरुद्ध प्रसाद गिरी, महेंद्र कुमार, नीरलाल मंडल, सुधीर गिरी आदि दर्जनों लोगों ने जायजा लेने आए पूर्व जिला पारिषद खोशी देवी से बचाव व कटाव रोधी कार्य कराने की मांग की है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :पूर्व जिला परिषद सदस्य ने हवाकोल कटाव क्षेत्र का लिया जायजा

× How can I help you?