Search
Close this search box.

उत्तर प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री कल्याण सिंह का अंतिम दर्शन करने लखनऊ पहुंचे, दी श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश/लखनऊ

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने भी लखनऊ पहुंचकर कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह के निधन के बाद आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उनका अंतिम दर्शन करने के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं । लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वागत किया । जिसके बाद प्रधानमंत्री श्री कल्याण सिंह के आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह ही इसकी जानकारी दी थी कि वह लखनऊ पहुंचकर श्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिसके बाद पीएम लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचे हैं ।जहां कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रखा गया है । प्रधानमंत्री मोदी ने श्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस दौरान पीएम मोदी भावुक दिखे।

पीएम मोदी ने कहा दुख की इस घड़ी में मेरे पास शब्द नहीं हैं। कल्याण सिंह जी जमीन से जुड़े बड़े राजनेता और कुशल प्रशासक होने के साथ-साथ एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे। पीएम ने कहा उत्तर प्रदेश के विकास में उनका योगदान अमिट है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं । पीएम मोदी ने कहा उन्होंने पूरा जीवन जन कल्याण के लिए काम किया ।कल्याण सिंह सबके लिए प्रेरणा रहे। आज हमने एक बड़ा नेता खो दिया । पीएम ने कहा कल्याण सिंह जी के सपने को हम पूरा करेंगे ।

मालूम हो के शनिवार की देर रात लंबी बीमारी के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है ।






अंतिम दर्शन करने के लिए कल्याण सिंह के आवास पर बड़ी संख्या में BJP सहित अन्य दलों के नेता भी पहुंचे हैं । बीएसपी प्रमुख बहन मायावती ने भी उनके आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ,राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य नेता अभी उनके आवास पर मौजूद है ।आज शाम में कल्याण सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




उत्तर प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री कल्याण सिंह का अंतिम दर्शन करने लखनऊ पहुंचे, दी श्रद्धांजलि

× How can I help you?