स्वर्ग और नर्क

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कहानी

एक बार जापान के संत हाइकुन के पास एक सैनिक आया और उसने प्रश्न किया महाराज स्वर्ग और नर्क अस्तित्व में है ?

या केवल उनका हौआ बना दिया गया है । संत ने उसकी और आपात मस्तक देखकर पूछा तुम्हारा पेशा क्या है ।

जी मैं सिपाही हूं ,उसने उत्तर दिया संत ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, क्या कहा तुम सिपाही हो मगर चेहरे से तो तुम कोई भिखारी मालूम पड़ते हो ।

तुम्हें जिसने भर्ती किया है वह निश्चित ही कोई अहमक होगा । यह सुनते ही वह सैनिक आग बबूला हो गया और उसका हाथ तलवार की और गया यह देख हायकुन बोले अच्छा तुम साथ में तलवार भी रखते हो ।

मगर इसकी धार पैनी नहीं मालूम पड़ती । फिर इससे मेरा सिर कैसे उड़ा पाओगे । इन शब्दों ने उसको उसकी क्रोधाग्नि में घी का काम किया, उसने झट से म्यान से तलवार खींच ली तब संत बोले लो नरक के द्वार खुल गए । 

शब्द उसके कानों तक पहुंच भी ना पाए थे उसने महसूस किया कि सामने तलवार देखकर भी यह साधु शांत बैठा हुआ है ।

उसकी क्रोधाग्नि एकदम शांत हो गई उनका आत्म संयम देख उसने तलवार म्यान में रख दी ,तब संत बोले लो अब स्वर्ग के द्वार खुल गए ।

स्वर्ग और नर्क