प्रचण्ड ने उगला जहर
देश/डेस्क
शनिवार को नेपाल के संघीय संसद की बैठक में उपस्थित कुल 258 सांसदों ने संविधान में संशोधन के पक्ष में मतदान किया है और नेपाली संसद द्वारा नया नक्शा पास कर दिया गया ।मालूम हो कि नेपाल ने कालापानी, लिपुलेक और लिंपियाधुरा जो की भारतीय क्षेत्र है को अपने नक्शे में दिखा दिया है । नेपाल की समाजवादी पार्टी सांसद सरिता गिरी ने इसका विरोध किया था लेकिन वहा की संसद ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया ।
वहीं नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (CPN-UML) के अध्यक्ष पुष्पा कमल दहल ‘प्रचंड’ ने कहा है कि गणतंत्र राजशाही द्वारा खोई गई नेपाली भूमि को वापस लाएंगे।

उन्होंने कहा कि नेपाल भारत के साथ बातचीत के माध्यम से नेपाली भूमि वापस लाने के पक्ष में था। प्रचण्ड ने संसद में भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम किया है । नेपाल की संसद में नया नक्शा पास होने के बाद अब भारत द्वारा क्या कदम उठाया जाता है यह देखने वाली बात होगी ।
भारत ने हमेशा नेपाल को हर मोर्चे पर मदद पहुंचने का काम किया है लेकिन नेपाल चीन के हाथो की कठपुतली बन कर आज भारत को आंख दिखाने की कोशिश कर रहा है ।नेपाल की संसद में वहीं की सांसद सरिता गिरी ने नेपाल सरकार की पोल खोलने का काम कर दिया था कि किस तरह चीन के इशारे पर नेपाल की सरकार काम कर रही है ।