देश :अब वॉट्सऐप से डाउनलोड कर सकते हैं कोरोना टीकाकरण का सर्टिफिकेट, बेहद आसान है तरीका

SHARE:

देश /डेस्क 

कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट हर जगह आवश्यक हो गया है । सरकारी कार्यों के अतिरिक्त  विभिन्न कार्यालयों में भी कर्मचारियों से कोरोना टीकाकरण का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। जिसे देखते हुए सरकार ने इसकी प्रक्रिया को आसान कर दिया है । अब न तो आपको टीकाकरण सर्टिफिकेट के लिए कोई भागदौड़ करने की जरूरत है और न ही कोई अन्य इंतजाम करने की चिंता करनी है।

अब यह सर्टिफिकेट आप आसानी से अपने वॉट्सऐप से डाउनलोड कर सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के ऑफिस के टि्वटर अकाउंट से इस बारे में जानकारी दी गई है। इस ट्वीट में कहा गया है कि टेक्नोलॉजी के जरिए आम लोगों की जिंदगी बन रही है आसान। 

सिर्फ तीन स्टेप फॉलो करके आप सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है ।

जानिए क्या है प्रक्रिया 


सबसे पहले MyGov कोरोना हेल्प डेस्क वॉट्सऐप नंबर +91 90131 51515 अपने मोबाइल में सेव करें। 


-इसके बाद वॉट्सऐप ओपन करें और इसमें हेल्पडेस्क वॉट्सऐप नंबर को सर्च कीजिए। 


-इसके चैट विंडो में टाइप कीजिए डाउनलोड सर्टिफिकेट और सेंड कर दीजिए। 


आप जैसे ही डाउनलोड सर्टिफिकेट का मैसेज सेंड करेंगे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट की ओटीपी आएगी।


-अब यह ओटीपी MyGov के वॉट्सऐप में डालें। अगर एक से ज्यादा यूजर्स रजिस्टर्ड हैं तो ऐप पर उनकी लिस्ट दिखेगी।


-इसमें से आपको जिसका सर्टिफिकेट चाहिए उसको सेलेक्ट करके नंबर टाइप कर दीजिए।

प्रक्रिया पूरी होते ही कोविड 19 सर्टिफिकेट आपके वॉट्सऐप पर आ जाएगा। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई