BiharNews :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाराबंकी में हुये बस हादसे पर जताया दुख ,मृतकों के शव को बिहार लाने का दिया निर्देश 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता


मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ अयोध्या हाइवे पर हुये बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत 18 लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।सीएम ने कहा की अभी तक इस हादसे में बिहार के 12 लोगों की मृत्यु एवं 10 लोगों के घायल होने की सूचना है।
मुख्यमंत्री ने हादसे में बिहार के रहने वाले मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रूपये देने का एलान किया है।






उन्होने कहा इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज एवं बिहार लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से समन्वय किया जा रहा है। घटनास्थल पर बिहार सरकार के अधिकारी भी भेजे जा रहे है।मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।मालूम हो की बाराबंकी में ट्रक और बस की टक्कर में 18 लोगो की मौत हो गई है वहीं तीस से अधिक लोग घायल है जिनका इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में बिहार के सीतामढ़ी और सहरसा जिले के कई मजदूरों की मौत हो गई  सभी लोग हरियाणा के पलवल से मजदूरी कर वापस घर लौट रहे थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाराबंकी में हुये बस हादसे पर जताया दुख ,मृतकों के शव को बिहार लाने का दिया निर्देश