Search
Close this search box.

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान की खोली पोल, ड्रोन ट्रेरर पर भारत ने पाकिस्तान को जम कर लताड़ा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

कश्मीर को अशांत करने की साजिश में जुटा पाकिस्तान

तीन दिन में दिखे 7 ड्रोन

ड्रोन हमले की NIA जांच शुरू

 
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है ।एक तरफ पाकिस्तान द्वारा सीज फायर की घोषणा की जाती है वहीं दूसरी तरफ आतंकियों की मदद से पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने की कोशिश में जुटा हुआ है ।बता दे कि जम्मू के एयर फोर्स स्टेशन में ड्रोन के जरिए किए गए धमाके के बाद जम्मू कश्मीर के रत्नूचक इलाके में फिर ड्रोन देखा गया ।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिन में 7 ड्रोन देखे गए ।जम्मू के मिलिट्री स्टेशन में  ड्रोन  देखे जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ।वहीं पाकिस्तान की ड्रोन वाली साजिश को लेकर यूनाइटेड नेशन में भारत ने पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई है। 






गौरतलब हो कि बीते 24 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर के नेताओ के साथ बैठक की गई थी ।उक्त बैठक में प्रधानमंत्री और जम्मू कश्मीर के नेताओ के बीच काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक हुई थी ।बैठक के बाद से ही आतंकी बौखलाए हुए है और जम्मू कश्मीर में आतंकी साजिशों को अंजाम दिया जा रहा है ।यूनाइटेड नेशन में भारत ने कहा कि पाकिस्तान की धरती पर अभी भी आतंकवादी फल-फूल रहे हैं. अब वह समय आ गया है जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान को आतंकी संगठनों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने का दबाव डालना चाहिए.






भारत ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए यह भी कहा कि इस्लामाबाद को नैतिकता की बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि उसकी हर बात झूठ से भरी है.भारत में गृह मंत्रालय के स्पेशल सेक्रेटरी (आंतरिक सुरक्षा) वीएसके कौमुदी ने कहा कि अब समय आ गया है जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान को आतंकी संगठनों के खिलाफ प्रभावी और कड़े कदम उठाने के लिए कहे.’आतंकियों द्वारा ड्रोन के जरिए किए जा रहे हमलो की कोशिश के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है और कार्रवाई की मांग की जा रही है  ।






देश की अन्य खबरें पढ़े

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान की खोली पोल, ड्रोन ट्रेरर पर भारत ने पाकिस्तान को जम कर लताड़ा

× How can I help you?