तृणमूल कार्यकर्ताओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर फाड़ने , पंखे तोड़ने आदि सामानों तोड़ने का लगा आरोप
खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
दार्जीलिंग जिले में तृणमूल कांग्रेस की बुरी तरह से हार का गम व तृणमूल कांग्रेस की लगातार तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार बनने की खुशी पर तृणमूल के कार्यकर्ताओं द्वारा रानीगंज अंचल के बतासी स्थित विभिन्न स्थानों में भाजपा पार्टी कार्यालय में प्रवेश कर पार्टी के झंडे , कुर्सी पंखे आदि तोड़ दिया है। यह घटना भाजपा पार्टी कार्यालय में रविवार रात को घटी है ।इस हमले का आरोप भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया गया है।


तृणमूल कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर फाड़ने , पंखे तोड़ने , टीवी फोरने समेत बैनर व झंडे को जमीन पर फेंक दिया गया है। इस संबंध में भाजपा रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोलानाथ सिद्धा ने बताया कि दार्जीलिंग जिले में पांचों विधानसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर तृणमूल कांग्रेस के पैर के नीचे से जमीन खिसक रही है। भाजपा ने दार्जीलिंग जिले में पांचों सीट अपनी जीत सुनिश्चित कर तृणमूल कांग्रेस को धूल चटा दिया है ।इस हार को तृणमूल बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। इसलिए वे लोग इलाके में आतंक मचाना शुरू कर दिया है। पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस आतंक की राजनीति कर रही है।
वही इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के रानीगंज अंचल के विणु पंडित से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।





























