बंगाल :दार्जिलिंग जिले के पांचों विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत से जश्न का माहौल ,कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई

SHARE:

भाजपा प्रत्याशी के विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य वरीय भाजपा नेताओं ने किया खुशी व्यक्त

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

दार्जीलिंग जिले में पांचों विधानसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व दार्जीलिंग जिला के सासंद राजू विष्ट सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त किया है। सांसद राजू विष्ट ने भाजपा के सभी विजय प्रत्याशी को शुभकामनाएं दिए। दार्जीलिंग जिले में तृणमूल कांग्रेस की एक भी सीट नसीब नहीं हुई है। जिस वजह से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में थोड़ी मायूषी देखी जा रही है।

जिले के फांसीदेवा-खोरीबाड़ी विधानसभा सीट से दुर्गा मुर्मु ने कुल 105651 वोट और 27711के अंतर से विजय हुए हैं , तो वहीं नक्सलबाड़ी-माटिगड़ा विधानसभा सीट से आनंदमय बर्मन ने कुल 139785 वोट और 70848 के अंतर से विजय हुए हैं। बता दें कि भाजपा की जीत ने फांसीदेवा-खोरीबाड़ी क्षेत्र के राजनीतिक परिदृश्य में एकबारगी परिवर्तन ला दिया है। इस विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस की हार से पार्टी कार्यकर्ताओं में थोड़ी मायूस और थोड़ी खुशी की झलक देखने को मिली ।वही भाजपा उम्मीदवार दुर्गा मुर्मु व आनंदमय बर्मन की जीत से पार्टी कार्यकर्ता खुश हैं।

फांसीदेवा-खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी माटिगड़ा विधानसभा सीट से भाजपा की जीत की सूचना ग्रामीण क्षेत्र की फिजा एकाएक बदल गयी। सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उनके समर्थक भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए।बता दें कि फांसीदेवा -खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी-माटिगड़ा विधानसभा क्षेत्र में हर मायने में सबसे ज्यादा उत्साह व जोश जिस दल के कार्यकर्ताओं में देखा जा रहा था वह तृणमूल कांग्रेस ही है। क्योंकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने जीत का पताका फहराना शुरू कर दिया है था। जिस वजह से तृणमूल कार्यकर्ता बहुत खुश नजर आ रहे थे, परंतु दार्जीलिंग जिले में तृणमूल कांग्रेस की एक भी सीट नहीं मिली। जिस वजह से तृणमूल कार्यकर्ताओं में थोड़ी मायूसी देखी गयी।

सबसे ज्यादा पड़ गई