देश /डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत पर सीएम ममता बनर्जी को बधाई दी है ।पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई। उन्होंने कहा केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और COVID-19 महामारी पर काबू पाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देगा ।
बता दे की बंगाल में टीएमसी ने 213 सीट,बीजेपी 77 एवं अन्य ने 2 सीटो पर जीत हासिल किया है ।हालाकि सीएम ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से चुनाव हार गई है ।बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने 1736 वोटो से ममता बनर्जी को हरा दिया है ।
वहीं बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में जनता ने जो जनादेश दिया है उसे हम स्वीकार करते हैं। हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।श्री विजय वर्गीय ने कहा कि ममता जी को बधाई देते हुए विश्वास दिलाते हैं कि हम एक सक्षम विपक्ष की भूमिका में सदन में जहां भी आवश्यकता होगी, विकास में आपका सहयोग करेंगे ।





























