देश /डेस्क
देश में कोरोना की दूसरी लहर हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है।महामारी की वजह से हर दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है ।वहीं ऑक्सीजन की कमी से भी अस्पतालों में त्राहिमाम वाली स्थिति बनी हुई है ।आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए रेल मंत्रालय और इंडियन एयरफोर्स की मदद ली जा रही है ।रेल मंत्रालय द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला कर देश के अलग अलग राज्यो में ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ताकि आक्सीजन की कमी से किसी की जान ना जाए ।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने आज न्यूज एजेंसी को बताया कि अलग अलग 25 ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा 56 टैंकर और 813 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट की गई है।उन्होने बताया कि महाराष्ट्र को 10, उत्तर प्रदेश को 25, मध्य प्रदेश को 12, हरियाणा को 5 और दिल्ली को 4 ऑक्सीजन टैंकर पहुंचाए गए हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि दिल्ली के लिए 6, तेलंगाना के लिए 5, उत्तर प्रदेश के लिए 3, मध्य प्रदेश के लिए 2 और हरियाणा के लिए 2 ऑक्सीजन टैंकर पहुंचाए जा रहे हैं, जो अभी रास्ते में हैं ।
बता दे की देश में ऑक्सीजन की भारी कमी है और विदेशो से भी एयर फोर्स के द्वारा आक्सीजन लाए जा रहे है ।





























