नक्सलबाड़ी :ऐतिहासिक ‘मई दिवस’ पर (सीटू )की ओर से किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

शनिवार को ऐतिहासिक ‘मई दिवस’ पर नक्सलबाड़ी सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू )की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के तहत अपने पार्टी कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस (कोविड-19) के जारी नियमों को पालन करते हुए संगठन का ध्वज फहराकर ‘ मई दिवस’ मनाया गया।

इसके बाद नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत रथखोला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में सीटू के राजू सरकार ने बताया कि सीटू की ओर से ऐतिहासिक मई दिवस पर कोविड नियमों का पालन करते हुए शारीरिक दूरी का ध्यान में रखकर पार्टी कार्यालय सहित विभिन्न जगहों में संगठन का ध्वज फहराकर मई दिवस मनाया गया। इसके बाद रथखोला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मेें संग्रहित रक्त को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज ( अस्पताल) भेज दिया गया। इस मौके पर सीटू के गौतम घोष, राजू सरकार, प्रणब भट्टाचार्य, राधागोबिंद घोष, ध्रुव ज्योति रावत, राम मोहंत, स्वपन मंडल, सुबीर पाल, विकास चक्रवर्ती समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को लेकर आज भारत सहित पूरी दुनियां कोरोना संकट से जूझ रहा है। इसलिए आपदा के इस दौर में खून की मांग भी बढ़ी है।

इसी के मद्देनजर शनिवार को ऐतिहासिक ‘मई दिवस’ पर नक्सलबाड़ी सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू )की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। आयोजित इस रक्तदान शिविर में सीटू कार्यकर्ताओं समेत लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।

सबसे ज्यादा पड़ गई