किशनगंज :बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओ का अभाव ,परेशान होकर मरीज के परिजनों ने किया हंगामा

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


भले ही बिहार सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है पर बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर आमजनो को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।कुछ यही हाल सोमवार सुबह बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिली जहां डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीज एवं मरीज के परिजन इधर-उधर परेशान होते दिखे। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सद्दाम हुसैन नामक एक मरीज को आपातकाल में अस्पताल लाया गया जिनको हृदय संबंधी परेशानी डॉक्टर द्वारा बताया गया।






मरीज की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता थी परंतु ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मनीरूद्दीन ने बताया की इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं है। इस कारण से पेशेंट की नाजुक स्थिति को देखते हुए इनको किशनगंज रेफर किया जा रहा है।वहीं मरीज के भाई मोहम्मद राजा ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण रास्ते में अगर कोई अनहोनी घट जाती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?


वहीं दूसरी ओर बहादुरगंज थाना में तैनात गार्ड रामानंद यादव ब्लड प्रेशर की शिकायत को लेकर अस्पताल पहुंचे व एक अन्य मरीज मोहम्मद मुजम्मिल ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल पहुंचे लेकिन ओपीडी में किसी भी डॉक्टर के नहीं रहने के कारण काफी परेशानियों का सामना करते दिखे।

वहीं अस्पताल की व्यवस्था को देखकर मरीज के परिजन उग्र होकर हंगामा करने लगे।मरीज के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में कोई दवाई नहीं मिल रही है डॉक्टर द्वारा लिखा गया सभी दवाई बाहर के दुकान से खरीद कर लाना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी कोई डॉक्टर समय से मरीज को नहीं देख रहे हैं। वहीं ओपीडी में तैनात डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया की वह दंत चिकित्सक हैं और दंत विभाग में बैठे थे। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि उनको आज कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने का मैसेज मोबाइल में प्राप्त हुआ है जिसकी जानकारी लेने वह अस्पताल के ही प्रथम तल्ला में गए थे।इसी बीच मरीज के परिजन हो हंगामा करने लगे।

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम के सरकारी मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।






सबसे ज्यादा पड़ गई