किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग अलग शराब के मामले में संलिप्त फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का कार्य किया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि बहादुरगंज पुलिस के माध्यम से वर्ष 2019 में बिलासी आदिवासी टोले में शराबबंदी अभियान के तहत छापामारी अभियान चलाया था जहां से भारी मात्रा में देशी शराब जेठा हांसदा के घर से बरामद हुआ था एवम आरोपी मौके से भाग निकला था।
तभी बरामद देशी शराब को जब्त कर बहादुरगंज पुलिस ने थाना कांड संख्या 352/19के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी।तभी गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी जेठा हांसदा पिता स्व ठाकुर हांसदा बिलासी निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया है।
वहीं थाना कांड संख्या 346/20 के तहत शराब के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी विशु हेम्ब्रम पिता मुंसी मुर्मू तुलसिया निवासी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया गया है।
