बढ़ती ठंड को लेकर टेढ़ागाछ अंचल प्रशासन सतर्क,चौक-चौराहों व हाट-बाजारों में की गई अलाव की व्यवस्था

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह


प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए मंगलवार को देर शाम टेढ़ागाछ अंचल प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अंचल प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड के प्रमुख चौक-चौराहों एवं हाट-बाजारों में अलाव की व्यवस्था की गई है, जिससे आम लोगों, राहगीरों, मजदूरों और दुकानदारों को राहत मिल सके।


जानकारी के अनुसार, टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौक-चौराहों के साथ-साथ हाट-बाजार, कुवाड़ी हाट, टेकनी, आमबाड़ी, सुहिया हाट एवं सुहिया चौक सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। सुबह और शाम के समय बढ़ती ठिठुरन को देखते हुए यह व्यवस्था विशेष रूप से की जा रही है, ताकि ठंड से होने वाली परेशानियों को कम किया जा सके।

इस संबंध में अंचलाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के चौक-चौराहों एवं हाट-बाजारों में नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद ठंड की वजह से परेशान न हो।


वहीं राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार ने बताया कि प्रखंड के कई चौक-चौराहों एवं हाट-बाजारों में अलाव की व्यवस्था कर दी गई है और शेष स्थानों पर भी जल्द ही अलाव जलाने की व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि अलाव नियमित रूप से जलते रहें। स्थानीय लोगों ने अंचल प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि अलाव की व्यवस्था से ठंड के इस मौसम में उन्हें काफी राहत मिल रही है। खासकर सुबह और देर शाम बाजार आने-जाने वाले लोगों को इससे काफी सुविधा हो रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई