नवोदय एलुमनी मीट का आयोजन, पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह संपन्न

SHARE:

राहुल कुमार/किशनगंज

किशनगंज के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मोतिहारा में रविवार को नवोदय एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग एक सौ पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।

नवोदय विद्यालय प्राचार्य मो मेराज आलम ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज के शुभ दिन हमें अपने परिवार से मिलने का मौका मिला है। उन्होंने नवोदय विद्यालय के छात्रों की कामयाबी की सराहना की और कहा कि हमारे बच्चे भारत के सभी प्रतिष्ठित संस्थाओं में अध्ययन कर रहे हैं।

एलुमनी प्रेसिडेंट वकार अकरम ने सभी शिक्षकों का स्वागत किया और शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए। एलुमनी छात्रों ने प्रथम टर्म परीक्षा में रैंक लाने वालों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं में श्री शेखावत, कमांडेंट बी एस एफ किशनगंज, श्री करमवीर बी डी ओ किशनगंज, डी पी आर ओ भागलपुर कुमारी बबीता, डॉ इकवाल, ई कंचन, फुरकान एस डी ओ, सत्यम, डॉ सुरैया तरन्नुम, प्रो डॉ शफी अफरोज, मुखिया जी हसन, दानिश अकरम, अंजार आलम, नक़ीब अहमद, शादी अफरोज, मेराज आलम, रहवर आलम, अशद आलम, डॉ सैफ अनवर, डॉ अभिषेक, डॉ आमिर ग़ज़ली, विवेक कुमार, एम अख्तर हुसैनी आदि सम्मिलित हुए।

मंच संचालन का कार्य दीप कुमार ने किया। भोजन उपरांत संगीत शिक्षिका खुशबू कुमारी के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत इंटर हाउस कबड्डी मैच का आयोजन किया गया तथा एलुमनी एसोसिएशन तथा विद्यालय की वालीबॉल टीम के बीच दोस्ताना मैच हुआ।

सबसे ज्यादा पड़ गई