पौआखाली/रणविजय
पौआखाली पुलिस ने शुक्रवार की रात को गश्ती के दौरान एक व्यक्ति रंजीत लाल उम्र 42 वर्ष, पिता परुलाल साकिन कचहरी बस्ती मलिनगांव, वार्ड संख्या 11 थाना पौआखाली जिला किशनगंज निवासी को 03 लीटर देशी शराब के साथ तेघारी पुल के समीप से गिरफ्तार किया है।
जिसके विरुद्ध मद्यनिषेध एवम बिहार राज्य उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की जानकारी थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने दी है.

























