दिघलबैंक प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में हुआ संपन्न

SHARE:

मुरलीधर झा/दिघलबैंक

प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुआ।


चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार क्षेत्र में सक्रिय दिखे।
प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने दल-बल के साथ निरीक्षण किया एवं उनके साथ बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बप्पी ऋषि तथा बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे।


निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, मतदान कर्मियों की उपस्थिति और मतदाताओं की सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की।


सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे, ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पूरे क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की गश्त लगातार जारी रही।


प्रशासन ने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। दिघलबैंक प्रखंड में प्रशासन की चौकसी और समन्वय के कारण चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हुई। अब दिघलबैंक की जनता बेसब्री से चुनाव के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई