विजय कुमार साह/किशनगंज/टेढ़ागाछ
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में पुलिस प्रशासन और अर्धसैनिक बलों ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाना तथा मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।
रविवार को बहादुरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम, फतेहपुर थानाध्यक्ष सृष्टि कुमारी और राजस्व अधिकारी प्रिंस कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक जवानों ने सीमावर्ती इलाकों में मार्च किया। फ्लैग मार्च फतेहपुर, टेढ़ागाछ एवं आसपास के सीमावर्ती गांवों से गुजरते हुए संपन्न हुआ।
अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए आश्वासन दिया कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार का भय, दबाव या अव्यवस्था नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ जिला पुलिस बल भी मुस्तैद रहेगा ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि टेढ़ागाछ विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था और मतदान की तैयारियों में जुट गया है। अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निर्भय होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।



























