राहुल गांधी ने बहादुरगंज में जनसभा को किया संबोधित
सभा को लेकर सुरक्षा का किया गया था पुख्ता इंतजाम।
किशनगंज/बहादुरगंज/राजेश दुबे
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बहादुरगंज स्थित रसल हाई स्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह के साथ साथ भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश के ऊपर तीखा हमला किया है।उन्होंने एक बार फिर से वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हरियाणा में इन तीनों ने मिलकर 25 लाख वोट की चोरी की है।
श्री गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान में दो विचारधारा की लड़ाई है।एक तरफ आरएसएस देश को बांटना चाहती है। जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस महागबंधन देश को जोड़ना चाहती है। राहुल गांधी ने कहा कि हमने चार हजार किलोमीटर भारत की यात्रा की नफरत को हटाने के लिए क्योंकि नफरत के बाजार को बंद करना है।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सोच में नफरत है,वो बांटना चाहते है।उन्होंने कहा बीजेपी आरएएस एक तरफ, कांग्रेस पार्टी,तेजस्वी जी एक तरफ।
उन्होंने कहा नफरत से विरोधी पार्टी जनता को डराना चाहते है। उन्होंने कहा कि देश व बिहार के युवा को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है।बिहार में में यूनिवर्सिटी,कॉलेज बेची जा रही है या बंद हो रही है।उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अलग अलग प्रदेशों में मिलेंगे। दुबई में भी मिलेंगे।बिहार के लोग दूसरे प्रदेशों में मेहनत करते है। उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने बिहार में मोदी जी ने देश में रोजगार खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा मोबाइल के पीछे देखिए मेड इन चाइना लिखा रहता है।हम चाहते है मेड इन बिहार लिखा हो।
उन्होंने कहा कि पिछले बीस साल में नीतीश जी ने एक भी फूड प्रोसेसिंग यूनिट नहीं लगाया जबकि इस क्षेत्र में अनानास, मक्का आदि की फसल होती है यहां अगर फूड प्रोसेसिंग यूनिट होता तो इसका लाभ किसानों को मिलता। उन्होंने कहा कि अब आकर कहते है बिहार ने उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं है,जबकि अदाणी को एक रुपए में जमीन देते है।वे झूठ बोलते है।
राहुल गांधी ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि एक समय था जब यहां पर नालंदा विश्विद्यालय हुआ करता था, जहां विदेशों से भी युवा पढ़ने आते थे लेकिन बीते 20 सालों में एक भी ऐसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज नहीं बनी जहां युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले, हमारी सरकार बनी तो हम विश्व स्तरीय विश्विद्यालय और स्कूल खोलने का काम करेंगे जहां विदेशों से भी बच्चे पढ़ने आएंगे ।
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कहते है कि रील बना कर रुपए कमा रहे है लेकिन जब आप रील देखते है तो इसका फायदा अंबानी की जियो को होता है।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी,अमित शाह हमसे डरते है लेकिन अंत में ये पकड़े जाएंगे।वही उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कांग्रेस और राजद के उम्मीदवारों को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।जनसभा को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।सभा स्थल पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे और जांच के बाद ही सभा स्थल में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी।



























