किशनगंज /राजेश दुबे
भारत नेपाल सीमा से सटे सीमावर्ती किशनगंज जिले की चार विद्यान सभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रचार अभियान अपने चरम पर है ।महागठबंधन ने जहां समाजवादी पार्टी से कैराना की सांसद इकरा हुसैन को मैदान में उतार दिया है और वो ताबड़तोड़ सभाएं कर रही है ।
वहीं उनके जवाब देने के लिए AIMIM ने भी पार्टी की महिला राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद फलक को मैदान में उतार दिया है जिसके बाद जुबानी जंग तेज हो चुकी है ।
सैय्यद फलक ने बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी तौसीफ आलम के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ नाथ को शैतान तो कहा ही साथ ही तेजस्वी यादव ,अखिलेश यादव, इमरान प्रतापगढ़ी को उनसे बड़ा शैतान बता दिया ।उन्होंने कहा कि अन्य दलों यानि कांग्रेस ,राजद या समाजवादी पार्टी में जो नेता होते है वो गूंगे होते है उन्हें सदन में कुछ कहने के लिए अपने आलाकमान से इजाजत लेनी पड़ती है ।
जबकि असदुद्दीन ओवैसी शेर और बेखौफ है और उनके सानिध्य में कोई गूंगा भी आता है तो वो बोलने लग जाता है । उन्होंने आगे इमरान प्रतापगढ़ी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस में तुम्हारी औकात बस इतनी है कि मैडम अगर बैठने बोलेंगी तो बैठोगे और उठने कहेगी तो उठ जाना पड़ेगा।
वही उन्होंने कहा कि मदारी के डमरू पर नाचने वाले बंदर हो तुम ,उन्होंने कहा कि तुम्हे हम फिरौन और नमरुद नहीं कहते ये जो छोटे मोटे शैतान है योगी मोदी तुम उनसे भी बड़े शैतान हो ।तुम जैसे को हम मीर जाफर कहते है ।




























