किशनगंज /प्रतिनिधि
पोठिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने बंगाल के ग्वालपोखर निवासी युवक के साथ शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।मामले में पीड़ित युवती के बयान पर शनिवार को आरोपी युवक शाहजहां के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने कहा कि युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।केस का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी युवक तीन वर्ष से पीड़ित युवती का शारिरिक शोषण करता था। जब-जब युवती शादी करने की बात कहती वह टालमटोल कर देता।पीड़ित युवती को यह पता चला की आरोपी युवक फिलहाल किशनगंज में है।शनिवार को जब युवती सदर थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली स्थित युवक के घर पहूंची और शादी की बात कही तो युवक फिर से शादी करने से इंकार कर दिया।
जिससे युवती फल पकाने वाली दवा खा ली। इस दौरान युवती ने अपने बहन को फोन कर घटना की जानकारी दी। बहन मौके पर पहुंची और युवती को सदर अस्पताल पहुंचाया।जहां युवती ने सदर थाना की पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। वहीं इस घटना को लेकर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

























