मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद यादव मौत मामले में हुई गिरफ्तारी

SHARE:

मोकामा में बीते दिनों दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत मामले में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि परिजनों के द्वारा अनंत सिंह सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया गया था।जिसके बाद अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई है।

पटना के एस एस पी ने अनंत सिंह के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि 30 अक्टूबर को दो पक्षों के बीच झड़प एवं पथराव की घटना हुई थी जिसमें 75 वर्षीय दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी,साथ ही दोनों पक्षों के कई लोग इस घटना में घायल हुए थे।

एस एस पी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों से आवेदन दिया गया था।उस वक्त अनंत सिंह मौके पर मौजूद थे। और यह आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन था।श्री शर्मा ने कहा कि अनंत सिंह के साथ साथ मणिकांत ठाकुर और रणजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है और अग्रतर कारवाई की जा रही है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई