किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर सघन वाहन जाँच की जा रही है। इसी क्रम में किशनगंज नगर क्षेत्र के फरिंग गोला चेक पोस्ट के पास मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक कार सवार व्यक्ति नाम प्रदीप सिंह, पिता जीवन सिंह, ग्राम सुभाषपल्ली, थाना दालकोला, जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के पास से ₹4,41,870/- (चार लाख इकतालीस हजार आठ सौ सत्तर रूपये) बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बरामद राशि के संबंध में जब उनसे वैध कागजात / प्रमाण प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया, तो वे न तो कोई दस्तावेज़ दिखा सके और न ही कोई संतोषजनक उत्तर दे पाए। तत्पश्चात बरामद नगद राशि को विधिसम्मत प्रक्रिया के अंतर्गत जब्ती सूची बनाकर ज़ब्त किया गया एवं इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी, किशनगंज को सूचित किया गया है।
