किशनगंज:महिला सम्मान योजना में धांधली को लेकर प्रदर्शन,अवैध वसूली का लगाया आरोप

SHARE:

ठाकुरगंज /किशनगंज /मो मुर्तुजा

ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत अंतर्गत हरिजन टोला बेहबुलडांगी गांव की दर्जनों महिलाओं ने जीविका महिला सम्मान योजना के तहत भुगतान प्रक्रिया में अनियमितता और सीएफ द्वारा रुपए की मांग किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। इसको लेकर मंगलवार को महिलाएं सामूहिक रूप से ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका परियोजना प्रबंधक कार्यालय पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार, जीविका समूह (नेपाली ग्रुप) से जुड़ी ललिता देवी, तारा देवी, सुमित्रा देवी, रूपाली राय, सुख देवी, अनीता देवी, संगीता कुमारी, समफा कुमारी, निकिता कुमारी आदि एवं (रैला ग्रुप) से जुड़ी नूरी बेगम, अख्तरी बेगम, खुशबू, शबनम खातून, शबनूर, अनवरी, साएका, जन्नत और रिहाना समेत अन्य महिलाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक पात्र महिला को ₹10,000 की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में भेज रही है।

महिलाओं का कहना है कि सभी दस्तावेज एक माह पूर्व सीएफ को ऑनलाइन प्रक्रिया हेतु सौंप दिए गए थे, लेकिन अब तक भुगतान की कार्रवाई नहीं की गई है। आरोप है कि प्रक्रिया आगे बढ़ाने के नाम पर सीएफ द्वारा रुपए की मांग की जा रही है। इससे नाराज होकर सभी महिलाएं एकजुट होकर जीविका कार्यालय पहुंचीं और जांच कर कार्रवाई की मांग की।

वहीं प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका ने बताया कि महिलाओं का आवेदन प्राप्त होने पर मामले की जांच कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, जब इस संबंध में सीएफ से पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। फिलहाल जीविका दीदियों में इसको लेकर भारी आक्रोश है और सभी ने दोषी कर्मी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई