बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
मंगलवार को थाना क्षेत्र के भाटाबाड़ी वार्ड 12 में वृद्ध का शव संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के साथ ही एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार एवं थाना अध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा है तथा मामले की गहन छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के झींगाकाटा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 स्थित भाटाबाड़ी गांव में महावीर प्रसाद सिंह (65) की शव उनके घर के पिछवाड़े में सब्जी के झांग पर लटकी हुई मिली। वहीँ परिजनों को घटना की जानकारी सुबह हुई जब लोग शव को लटका हुआ देखे एवं पुलिस को इसकी सूचना दी।
वही मृतक के परिजनों ने मृतक की हत्या कर उसे फंदे से लटका देने की आशंका जताया है। जहां मृतक के परिजनों के द्वारा थाने में लिखित शिकायत देकर पड़ोस के ही एक परिवार पर हत्या करने का आशंका जताया है।
उधर एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार ने कहा कि मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत मिली है। जिस पर पुलिस गहन छानबीन कर रही है। वहीं उन्होंने बताया कि मृतक के ऊपर भी बहादुरगंज थाने में पूर्व से कांड दर्ज है जो न्यायालय में चल रहा है। एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पूर्ण रूपेण खुलासा हो जाएगा।
