जिले में हर्षौल्लास पूर्वक मनाई गई दीपावाली,सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजाम

SHARE:

संवाददाता/ किशनगंज

सीमावर्ती किशनगंज जिले में सोमवार को दीपावली का पर्व हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया,दीपावाली को लेकर सुबह से ही बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी गई।

शाम होते ही रंग बिरंगे लाइट और दीपक एवं मोमबत्ती की रौशनी से पूरा शहर जगमग हो उठा,दीपावाली पर लोगो ने माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर सुख शांति और संवृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

संध्या समय से देर रात तक शहरवासियों ने जमकर आतिशबाजी का आनंद उठाया ।गौरतलब हो कि सुबह से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स एक दूसरे को दीपावली की बधाई देते हुए देखे गए।बधाई संदेश और मिठाइयों का आदान प्रदान भी दीपावली पर खूब हुआ।

इस साल दीपावली पर लोगो ने चाइनीज बल्ब से परहेज किया एवं मिट्टी के दिए जलाकर स्वदेशी अपनाने का सभी ने संदेश देने का काम किया है ।दीपावली को लेकर शहर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखने को मिला है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर चौक चौराहे एवं धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई