रणविजय /पौआखाली
आगामी विधानसभा 2025 आम निर्वाचन के मद्देनजर गुरुवार को पौआखाली नगर बाजार में पौआखाली पुलिस और अर्धसैनिक बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष अंकित सिंह कर रहे थें.
फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर मुख्य मार्ग होकर एलआरपी चौक, शीशागाछी, अस्पताल चौक, लक्ष्मी चौक, महावीर मंदिर चौक, चूड़ीपट्टी, फूलबाड़ी होते हुए थाना क्षेत्र के अन्य चौक चौराहों से गुजरने के बाद पुनः थाना परिसर में लौटकर समाप्त हो गया.
दरअसल फ्लैग मार्च का उद्देश्य भयमुक्त वातावरण तैयार करने व मतदाताओं में भय का माहौल को समाप्त कर उनमें आत्मविश्वास को बढ़ाना है साथ ही मतदाताओं में सुरक्षा की भावना को भी जगाना है ।
ताकि मतदाता सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में बिना किसी भय, दवाब या किसी प्रत्याशी के प्रभाव में ना आकर निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. इस फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष के अलावे एसआई अंगद प्रसाद, महेंद्र सिंह, सरोज कुमार सिंह आदि पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल थें.
