बाढ़ के पानी में डूबने से मासूम की हुई मौत, इलाके में पसरा मातम

SHARE:

संवाददाता/कोचाधामन

किशनगंज के कोचाधामन में एक मासूम की नहर में डूबने का मामला प्रकाश में आया है। जहां मासूम बच्ची के मौत से इलाके में मातम पसर गया है।

गौरतलब हो कि, कोचाधामन थाना क्षेत्र के हलदीखोरा पंचायत अंतर्गत भोरहा गाँव में एक 6 साल की मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेलने गई। जहां बाढ़ के पानी से नहर और आसपास के इलाके में पानी भर गया है। वही नहर में बच्ची डूब गई। जब परिजनो ने बच्ची को खोजा तो वो पानी में मृत पाई गई।

मृत बच्ची की पहचान मंजूर आलम की छोटी बेटी शबाना के रूप में हुई है।वही मामले पर कोचाधामन के थाना अध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया, परिजनो ने बच्ची के पोस्टमार्टम नहीं करवाया है। न ही पुलिस को कोई लिखित आवेदन दिया गया है। इधर पीड़ित परिजनों के साथ साथ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई