टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ और कटाव की गंभीर स्थिति को देखते हुए अंचलाधिकारी शशि कुमार ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित एवं कटावग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने झुनकी मुसहरा, धवेली तथा मटियारी पंचायत के विभिन्न गांवों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
अंचलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने बताया कि प्रशासन बाढ़ और कटाव से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि जहां-जहां कटाव तेजी से हो रहा है, वहां तत्काल कटावरोधी कार्य प्रारंभ किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को आवश्यक राहत सामग्री और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे प्रशासनिक टीम के साथ समन्वय बनाकर राहत कार्यों में सहयोग करें।
अंचलाधिकारी ने झुनकी मुसहरा पंचायत में नदी के किनारे कटाव की स्थिति को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि यदि समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए गए, तो कई घर और सड़कें नदी के गर्भ में समा सकती हैं। उन्होंने मौके से ही संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजकर तत्काल कार्यवाही का आग्रह किया। ग्रामीणों ने प्रशासनिक पहल की सराहना करते हुए मांग की कि कटावरोधी दीवार और राहत कार्य जल्द शुरू किए जाएं ताकि लोगों को स्थायी राहत मिल सके।
