बहादुरगंज में NDA द्वारा विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन

SHARE:

बिहार में दो तिहाई बहुमत से फिर बनेगी राजग गठबंधन की सरकार :प्रदीप सिंह

संवाददाता/किशनगंज

शनिवार को बहादुरगंज के स्थानीय मार्केटिंग यार्ड में एनडीए द्वारा विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से सांसद प्रदीप सिंह ,जेडीयू के पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी मौजूद थे।

बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में कार्यकताओं का जोश सम्मेलन में देखा गया। अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार जन -जन तक योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही है सीमांचल की जनता को आये दिन योजना के तहत लाभ देने के उद्देश्य से एनडीए के लोग कार्य कर रहे हैं ।

आगामी विधानसभा चुनाव में सीमांचल से सभी सीटों पर जीत दर्ज कराने की अपील उन्होंने की।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह,,अवध बिहारी सिंह, नौशाद आलम,पवन मिश्रा,राज कुमार राय,फिरोज अंजुम, फैसल अहमद, पवन अग्रवाल, वरूण सिंह,खुशो देवी,शकिल अख्तर राही, पंकज कुमार साहा, ज्योति कुमार सोनु ,लखन पंडित आदि ने अपने विचार रखे।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरीराम अग्रवाल,मो० अमानुल्लाह, राजेश गुप्ता, सुबोध माहेश्वरी,जय किशन प्रसाद, गौतम चंद्रवंशी,किशलय सिंन्हा, गणेश सिंह, संजय सिंह,देव मोहन सिंह,सुबोध महेश्वरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई