पौआखाली/रणविजय
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के दिशा निर्देश पर किशनगंज पुलिस लगातार शराब लदी गाड़ियों को जब्त करने में कामयाब हो रही है. लगातार शराब बरामदगी से शराब तस्करों में हड़कंप मचा है. इसी क्रम में एकबार फिर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के अनुश्रवण में जिले के सुखानी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को 405 लीटर विदेशी शराब से लदी सफेद रंग की पिकअप वैन को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
इस कार्रवाई में एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. दरअसल यह कार्रवाई सुखानी पुलिस टीम ने अररिया गलगलिया नेशनल हाइवे 327 ई पर और तातपौआ मुख्य मार्ग क्रॉसिंग पर की है. इस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति पंकज कुमार उम्र 30 पिता अशोक राम निवासी पूषा, थाना पूषा वार्ड संख्या 06 जिला समस्तीपुर को मद्यनिषेध एवम उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज करने के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस अभियान में थानाध्यक्ष रूबी कुमारी, एसआई विजय पासवान, सिपाही रामावतार यादव, सिपाही अरुण कुमार, गृह रक्षक शीला देवी शामिल थें.






























