बाइक की डिक्की से दो लाख रुपए की हुई थी चोरी
किशनगंज/प्रतिनिधि
जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई दो लाख रुपए की चोरी की घटना का उद्भेदन किशनगंज पुलिस ने कर लिया है। घटना महज तीन घंटे के अंदर चोरी की घटना का उद्भेदन किया गया है।चोरी की घटना में कार्रवाई करते हुये 3 घंटे के अन्दर कांड का उद्धभेदन तथा 12 घंटे के अन्दर चोरी कि गई राशि दो लाख रुपए बरामद किया है।
शुक्रवार को मोहम्मद मोजिबुर रहमान ने पुलिस को यह बताया था की बिशनपुर एसबीआई बैंक से दो लाख रूपयें निकालने के लिए आया था। चेक के माध्यम से 2 लाख रूपया निकाल कर रुपए को बाइक की डिक्की में रखकर मेडिकल दुकान से दवाई लेने लगा। जब वह दवाई लेकर आया तो देखा की बाइक की दुक्की खुली हुई थी और रुपए भी गायब थे।
इस संबंध में बिशनपुर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी सागर कुमार के अनुश्रवण में एसडीपीओ -1 गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन,तकनीकी अनुसंधान,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल बदमाशों की पहचान की गई ।
जिसमें जांच के क्रम में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते कटिहार जिले के नया टोला जुराबगंज कोढ़ा एक आरोपी के घर से 2 लाख रूपया बरामद किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।टीम में एसडीपीओ 1 गौतम कुमार,अवर निरीक्षक अरविंद कुमार, अवर निरीक्षक बैजू प्रसाद, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार,कन्हैया कुमार, कांस्टेबल राजा बाबू शामिल थे।
