अररिया/अरुण कुमार
अररिया जिले के सिकटी विधानसभा क्षेत्र के एस. एम.स्कूल परिसर में गुरुवार को आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्त्ता सम्मेलन में एनडीए के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों और लोक कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया।
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर, पूर्णिया पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह,बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री एवं स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल,फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी सहित एनडीए घटक दलों के नेताओं ने भाग लिया।


मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से चुनाव के शंखनाद हो जाने की बात करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए समर्थित उम्मीदवारों को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से एडी चोटी एक कर देने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि बिहार में हुए विकास कार्य से प्रदेश बदलाव की स्थिति में है और विकास की इस आयाम को कायम रखने की जिम्मेवारी हरेक एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ साथ बिहार के जनता के कंधों पर है।
वही दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में विकास के काफी कार्य हुए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष नजर बिहार पर है और अपने हरेक दौरे में हजारों करोड़ों रुपयों की सौगात बिहार को देकर बिहार को विकसित करने की दिशा में प्रयत्नशील हैं।उन्होंने पूर्णिया में एयरपोर्ट के शुरू हो जाने को सीमांचल के विकास में एक नया अध्याय जुड़ जाने की बात कही।
मौके पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने केंद्र और बिहार सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के साथ जिले में हुए विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।उन्होंने सड़क,रेल आदि के क्षेत्र सहित लोक कल्याणकारी योजनाओं के जिले में हुए कार्यों की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से प्रधानमंत्री ने सौगातों की बौछाड़ लगा दी है वह स्पष्ट कर दिया है कि मोदी है तो विकास मुमकिन है।
बिहार सरकार आपदा मंत्री विजय कुमार मंडल ने बताया सिकटी विधानसभा क्षेत्र में कोई ऐसा जगह नहीं है जहां लोगों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं है या सरकार की योजना हर उस घर तक पहुंच रहा है सिकटी में रेल सड़क पुल पुलिया सरकार की योजना यही हमारी पहली प्राथमिकता है जनता तक पहुंचाने का यही हम करते आ रहे हैं ।
स्थानीय विधायक एवं बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री विजय कुमार मंडल ने विपक्षी दलों पर हमला बोला और कहा कि विपक्षी पार्टी जनता को दिग्भ्रमित करने में लगे हैं।लेकिन बिहार की जनता झूठ फरेब को अब समझने और जानने लगी है।
सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल,रालोसपा जिलाध्यक्ष विभाष मेहता,लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,हम पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत अन्य एनडीए के नेताओं ने भी संबोधित किया।
