अपर सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा ठाकुरगंज अंचल का किया गया निरीक्षण

SHARE:

अपर सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना डॉ. महेंद्र पाल द्वारा ठाकुरगंज अंचल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने राजस्व कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

इस अवसर पर अपर सचिव डॉ पाल ने अंचल कार्यालय ठाकुरगंज में राजस्व महाअभियान को लेकर विस्तार से समीक्षा बैठक की। बैठक के पश्चात उन्होंने मालिनगांव एवं बंदरझूला पंचायत का भी निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने राजस्व महाअभियान के कैंप का जायजा लिया तथा ग्रामीणों एवं उपस्थित कर्मियों से बातचीत कर सुझाव दिए।

इसके उपरांत अपर सचिव ने ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत पंचायत में आयोजित शिविर का भी निरीक्षण किया तथा प्रपत्र वितरण कार्य की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और निर्देशित किया कि सभी भूमि सुधार एवं राजस्व महाअभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित करें।

अभियान के अंतर्गत राजस्व विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति एवं संबंधित आवेदन प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं, जिससे ऑनलाइन सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण एवं लंबित मामलों का शीघ्र समाधान हो सके।

इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक रैयत को उसकी भूमि से संबंधित सही एवं पारदर्शी अभिलेख उपलब्ध कराना है। दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं अन्य सुधार कार्यों को त्वरित गति से पूरा करना, भूमि विवादों से बचाव कर स्थायी समाधान प्रदान करना तथा भूमि अभिलेखों की शुद्धता के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ एवं बैंकों से ऋण प्राप्ति की प्रक्रिया को सरल बनाना इस अभियान की प्रमुख प्राथमिकताएं हैं।

इस अवसर पर संबंधित अंचल पदाधिकारी, राजस्व कर्मचारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई