संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के सत्र 2025-27 के लिए निर्विरोध चुनाव सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी जितेंद्र ओझा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए संगीता जैन, सचिव के लिए तबरेज आलम, उपाध्यक्ष के लिए मोताहीरा जबी, जॉइंट सचिव के लिए वीर रंजन और कोषाध्यक्ष पद के लिए मो मनोव्वर ने नामांकन किया था। सभी पांच पदों पर एकल नामांकन होने से सभी को निर्विरोध चुना गया।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ऑब्जर्वर प्रवीर कुमार विश्वास और जितेंद्र ओझा की देखरेख में चुनाव सुचारू रूप कमेटी का गठन हुआ। पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार जैन और सचिव परवेज आलम गुड्डू , केपीएल चेयरमैन डिम्पल शर्मा
ने नई टीम को बधाई दी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संगीता जैन ने कहा कि वे जिले के क्रिकेट और क्रिकेटरों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और किशनगंज का क्रिकेट नई ऊंचाईयों को छुएगा। सचिव तबरेज आलम ने भी क्रिकेटरों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया।





























